• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 29 जून 2010 (18:16 IST)

बेटन रिले के लिए तैयार है उत्तरप्रदेश

बेटन रिले के लिए तैयार है उत्तरप्रदेश -
उत्तरप्रदेश सरकार ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 की राज्य से होकर गुजरने वाली क्वींस बेटन रिले के भव्य और शानदार आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि क्वींस बेटन रिले 8 से 13 जुलाई और 19 से 22 सितम्बर के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी और इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा जन सहभागिता सुनिश्चित करने को संबंधित अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि लखनऊ में बेटन रिले 9 जुलाई को प्रवेश करेगी और बड़ा इमामबाड़ा होते हुए रेसीडेंसी, परिवर्तन चौक होते हुए सीएमएस कानपुर रोड़ की ओर प्रस्थान करेगी, जहाँ बेटन रिले के स्वागत में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

उन्होंने बताया कि रिले के लिए निर्धारित मार्ग पर राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बेटन के साथ दौड़ लगाई जाएगी।

गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों को ग्रीन गेम्स का दर्जा दिया गया है, इसलिए रिले से गुजरने वाले संबंधित जिलों में पर्यावरण जागरुकता तथा मार्ग आदि पर वृक्षारोपण करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। (भाषा)