• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: डोर्टमंड (वार्ता) , शनिवार, 30 जून 2007 (19:13 IST)

ड्रॉ के लिए आनंद का संघर्ष

विश्वनाथन आनंद स्पार्कसेन सुपर शतरंज
दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाडी़ विश्वनाथन आनंद को यहाँ खेले जा रहे स्पार्कसेन सुपर ग्रैंडमास्टर्स टूर्नामेंट में अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव के खिलाफ बाजी ड्रॉ कराने के लिए भी संघर्ष करना पडा़। हालाँकि वह अभी भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।

आनंद की पिछली पाँच बाजियों में यह चौथा ड्रॉ है। उन्होंने लगातार तीन ड्रॉ के बाद जर्मनी के अर्कादिज नैदिश्च को चौथे दौर में पराजित कर दिया था, लेकिन इसके बाद शुक्रवार को वह मामेदियारोव के खिलाफ ड्रॉ के लिए जूझते नजर आए।

इस मुकाबले में काले मोहरों से खेल रहे आनंद 69 चालों के बाद संघर्ष के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी को अंक बाँटने पर राजी करने में सफल रहे। आंनद के अब कुल 3.0 अंक हैं और वह रूस के एवेगेनी एलेक्सीव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। आनंद को अगले दौर में एलेक्सीव का ही सामना करना है।

इसके अतिरिक्त रूस के ही व्लादिमीर क्रैमनिक सर्वाधिक 3.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। उन्होंने पीटर लेंको के साथ पाँचवीं बाजी ड्रॉ खेली।

इसके अतिरिक्त इस टूर्नामेंट में शुक्रवार को दूसरी बार ऐसा हुआ कि सभी आठों खिलाडी़ अंक बाँटने पर सहमत हो गए। मैगनस कार्लसन ने बोरिस गेलफांद से और आरकदिज नैदिश्च ने अलेक्सीव से ड्रॉ खेला।