मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 14 मई 2011 (19:22 IST)

जितेंदर और संतोष को कांस्य पदक

ओलिंपियन जितेंदर कुमार
ओलिंपियन जितेंदर कुमार (56 किग्रा) और संतोष हरीजन (52 किग्रा) को कजाखस्तान के अलमाटी में 16वें एलीट पुरुष अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मिली हार से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

वर्ष 2009 एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वापसी करने वाले जितेंदर ने ताजिकिस्तान के जाकिपोव के खिलाफ शुरुआती राउंड में 2-1 से बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन विपक्षी मुक्केबाज ने दूसरे राउंड में वापसी करते हुए दो अंक की बढ़त बना ली। जाकिपोव ने तीसरे राउंड में बढ़त बढ़ाकर इस 22 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज पर 12-8 से जीत दर्ज की।

झारखंड में हुए 34वें राष्ट्रीय खेलों के रजत पदकधारी संतोष को कजाखस्तान के अली बेबोजोव से हार का मुंह देखना पड़ा। वह पहले राउंड में 2-1 से आगे थे, लेकिन दूसरे राउंड में कजाखस्तान के मुक्केबाज ने स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया। तीसरे राउंड में बेबोजोव ने एक अंक की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर 10-9 से बाउट जीत ली।

जितेंदर ने कहा कि मैं परिणाम से निराश हूं, लेकिन टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। लंबे ब्रेक के बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट था और मुझे और अधिक मैच अभ्यास के बाद अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इससे पहले टूर्नामेंट में जय भगवान (60 किग्रा) को बीमार होने के कारण हटना पड़ा। राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद जय भगवान का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था।

राष्ट्रमंडल युवा खेलों के स्वर्ण पदकधारी बलविंदर बेनीवाल (64 किग्रा) को शुरुआती बाउट में कजाखस्तान के जुकेनबायेव से हार का सामना करना पड़ा था। (भाषा)