शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

ओलिम्पिक के लिए मनमोहन को न्योता

ओलिम्पिक के लिए मनमोहन को न्योता -
FILE
इस माह शुरु होने वाले ओलिम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ॉ. मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि अपनी अन्य व्यस्तताओं के कारण वह लंदन नहीं जाएंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सिंह को यह आमंत्रण भेजा है, जो ऐसे आयोजनों के सामान्य शिष्टाचार का हिस्सा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 27 जुलाई और उसके आस पास प्रधानमंत्री का कार्यक्रम काफी व्यस्त है और इस कारण उनके लंदन जाने की बहुत कम संभावना है।

उद्घाटन समारोह के कुछ ही दिनों पहले भारत में नए राष्ट्रपति को पदारूढ़ होना है और इसके बाद उपराष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी तेज हो जाएगी। नई दिल्ली स्थित ब्रटिश उच्चायोग ने लंदन से उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण दिल्ली में करवाने की व्यवस्था भी की है। (वार्ता)