गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: गुवाहाटी (वार्ता) , शुक्रवार, 22 जून 2007 (12:32 IST)

एशियाई ग्रां.प्री. की सुरक्षा सेना के जिम्मे

एशियाई ग्रां.प्री. असम सरकार
शनिवार को यहां शुरू होने वाले एशियाई ग्रां.प्री. के दूसरे चरण के लिए खिलाड़ियों का आगमन शुरू होने के बीच प्रतियोगिता के आयोजन स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना के हवाले कर दी ई है।

असम सरकार ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) की तरफ से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर इंदिरा गाँधी स्टेडियम परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना को सौंप दी है। इसके बाद सेना ने स्टेडियम के इर्दगिर्द आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि गत सप्ताह सेना ने उल्फा के दो उग्रवादियों को भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार करने के बाद दावा किया था कि एशियाई ग्रां.प्री. के आयोजन के दौरान उग्रवादी हमले की आशंका है।

इस बीच थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में मंगलवार को एशियाई ग्रां.प्री. के पहले चरण के संपन्न हो जाने के बाद खिलाड़ियों का गुवाहाटी पहुँचना शुरू हो गया है। बैंकाक में ँची कूद का स्वर्ण जीतने वाले सर्गेई जेसिमोविक और महिलाओं की तिहरी कूद में सुनहरी कामयाबी हासिल करने वाली झी लिमेई भी यहाँ पहुँच गई हैं।