गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एवरा ने माँगी खिलाड़ियों की तरफ से माफी

एवरा ने माँगी खिलाड़ियों की तरफ से माफी -
फ्रांस के लिए दु:स्वप्न साबित हुए 19वें फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान कप्तान के पद से हटाए गए पैट्रिक एवरा ने इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण सत्र का बहिष्कार किए जाने को नाकामी करार देते हुए खिलाड़ियों की तरफ से माफी माँगी है।

एवरा ने एक साक्षात्कार में कहा कि हमारे जख्म हरे हैं और हम सभी आघात के बाद वाली स्थिति से गुजर रहे हैं। हालाँकि उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम का आगे बढ़ना जरूरी है।

पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम के खिलाड़ी कोच डोमेनेक से अभद्रता के आरोप में टीम से निकाले गए स्ट्राइकर निकोलस अनेलका के प्रति एकजुटता दिखाना चाहते थे।

एवरा ने कहा कि टीम ने प्रशिक्षण सत्र का बहिष्कार करने का फैसला सामूहिक रूप से लिया था। उन्होंने कहा कि ऐसी सूरत में, आप कभी-कभी प्रेमवश बचकानी हरकतें कर बैठते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 1998 के चैम्पियन और गत उपविजेता फ्रांस को दो मैचों में हार और एक ड्रॉ के बाद फीफा विश्व कप टूर्नामेंट से शर्मनाक ढंग से बाहर होना पड़ा था। (भाषा)