मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. अमेरिकी ओलंपिक खेलों के सामने संकट, मैच नहीं होने से भारी नुकसान
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मार्च 2020 (18:24 IST)

अमेरिकी ओलंपिक खेलों के सामने संकट, मैच नहीं होने से भारी नुकसान

Crisis in front of US Olympic Games
डेनवर। टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्थगित होने से अमेरिका में खेल संस्थाओं के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है जिनके सभी खेलों में 8,000 से ज्यादा स्पर्धाओं को रद्द करना पड़ा है।

एसोसिएटिड प्रेस के विश्लेषण के अनुसार फरवरी से जून के बीच मिला जुलाकर 50 राष्ट्रीय संचालन संस्थाओं को 12.10 करोड़ डॉलर से ज्यादा के राजस्व का नुकसान होगा। 

अमेरिका में एनजीबी खिलाड़ियों को ओलंपिक सपना पूरा करने और अन्य शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए फंड मुहैया कराती है।

अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) देश के ओलंपिक खेलों का काम देखती है। एनजीबी का 80 प्रतिशत बजट खिलाड़ियों की मदद के लिए होता है और अमेरिकी टेनिस संघ को छोड़कर एनजीबी को करीब 68.50 करोड़ डॉलर सालाना राजस्व मिलता है। 
 
ओलंपिक के स्थगित होने से महासंघों को एनबीसी से ओलंपिक वर्ष में मिलने वाली राशि नहीं मिलेगी। यूएसओपीसी के अनुसार अमेरिकी खेलों को होने वाला नुकसान 60 करोड़ डॉलर से 80 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें
Covid-19 के खिलाफ एएफसी के वीडियो जागरूकता अभियान में दिखेंगे भूटिया