शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By वार्ता

स्लो ओवर रेट के लिए कुक पर लगा जुर्माना

स्लो ओवर रेट के लिए कुक पर लगा जुर्माना -
कार्डिफ। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक पर बुधवार को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस के 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।

कुक के अलावा अन्य इंग्लिश खिलाडियों पर मैच फीस के दस प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। कुक पर इस जुर्माने के साथ ही एक मैच के प्रतिबंध की तलवार भी लटक गई है। अगर इंग्लैंड अगले 12 महीने के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दोबारा स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करता है तो कुक को प्रतिबंध का सामना करना पड सकता है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने इंग्लैंड को यहां दूसरे वनडे मैच में 133 रन से हराकर पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रस्टिल में पहला वनडे मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया था। हालांकि इससे पहले भारत पर भी टेस्ट सीरीज में ओवल टेस्ट मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लग चुका है। (वार्ता)