शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कोलंबो , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (23:31 IST)

श्रृंखला बराबर करने के लिए उतरेगा श्रीलंका

श्रृंखला बराबर करने के लिए उतरेगा श्रीलंका -
FILE
कोलंबो। पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार से आहत श्रीलंका गुरुवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) मैदान की स्पिनरों के लिए मददगार मानी जा रही पिच पर वापसी करके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला बराबर करने की कोशिश करेगा।

दक्षिण अफ्रीका ने गाले में पहला टेस्ट मैच में 153 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना रखी है। डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल ने इस मैच में श्रीलंका के मध्यक्रम की चूलें हिला दी थीं।

एसएससी की पिच से भी शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है लेकिन श्रीलंका को मैच जीतने की सख्त दरकार है इसलिए माना जा रहा है कि वह स्पिनरों की मददगार पिच बनाएगा। एसएससी में पिछले तीनों टेस्ट मैच ड्रॉ रहे और यदि यहां परिणाम नहीं बदलता तो वह दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जाएगा क्योंकि श्रृंखला जीतने पर आईसीसी रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला ने हालांकि कहा कि उनकी टीम परिणाम को लेकर चिंतित नहीं है और अच्छी क्रिकेट खेलना चाहती है। अमला ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हम अगले पांच दिन अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सौभाग्य से हम श्रृंखला में 1 -0 से आगे चल रहे हैं लेकिन हमारा लक्ष्य इस मैच में ठोस क्रिकेट खेलने का है। हम यहां नए सिरे से मैच खेलने के लिए आए हैं और भूल चुके हैं कि पिछले मैच में क्या हुआ था।

उन्होंने पाकिस्तान में जन्मे लेग स्पिनर इमरान ताहिर का भी बचाव किया जिन्होंने पिछले मैच में 45 ओवर में एक विकेट लिया था। अमला ने कहा, मैं उनको लेकर चिंतित नहीं हूं। उन्‍होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट चुनौतीपूर्ण है। उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। (भाषा)