शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By भाषा

फार्म में लौटने के लिए यह अच्छा प्रारूप है : महेंद्र सिंह धोनी

फार्म में लौटने के लिए यह अच्छा प्रारूप है : महेंद्र सिंह धोनी -
कार्डिफ। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट श्रृंखला में करारी हार के बाद आज यहां दूसरे एकदिवसीय मैच में बड़ी जीत पर राहत की सांस लेते हुए 50 ओवरों के प्रारूप को फार्म में लौटने के लिए लिए अच्छा करार दिया।
FILE

भारत की बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस पद्वति से 133 रन से जीत के बाद धोनी ने कहा, अगले तीन मैचों में इंग्लैंड की टीम की तुलना में हमें अधिक समर्थन मिलेगा। आप एक आयामी क्रिकेट नहीं खेल सकते। यह फार्म में वापसी करने के लिए अच्छा प्रारूप है।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाले भारत ने शुरुआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 304 रन बनाए, जिसमें सुरेश रैना की 100 रन की बेजोड़ पारी शामिल है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम डकवर्थ लुईस पद्वति से 295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रन पर आउट हो गई।

धोनी ने कहा, शुरुआत महत्वपूर्ण होती है। पहले दस ओवर में हम अपेक्षित रन नहीं बना पाए लेकिन हम जानते थे कि यदि 30 ओवर के बाद हम एक अच्छी साझेदारी निभा देते हैं तो फिर स्कोर दोगुना कर सकते हैं।

भारतीय पारी के तुरंत बाद बारिश आ गई और धोनी ने कहा कि इससे उनकी टीम को फायदा मिला। उन्होंने कहा, बारिश आने से हमारे स्पिनरों को मदद मिली। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने माना कि उनकी टीम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया और आगे के तीनों मैचों में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने पर ही वे वापसी कर सकते हैं।

रैना को उनके शानदार शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा कि टेस्ट श्रृंखला के दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत की जिसका उन्हें अच्छा परिणाम मिला। इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा, विकेट वास्तव में अच्छा था।

धोनी ने कहा, मैंने सोचा था कि यदि मैं 45वें ओवर तक बल्लेबाजी करता हूं तो हम उन्हें अच्छा लक्ष्य दे सकते हैं। मैंने कई टेस्ट मैच बाहर बैठकर देखे और इसलिए इस मैच में खेलने के लिए बेताब था। मैंने अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की थी। (भाषा)