शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014 (19:56 IST)

पीसीबी का कोचों के लिए दोबारा विज्ञापन

पीसीबी का कोचों के लिए दोबारा विज्ञापन -
FILE
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम में कोच के पदों को लेकर एक बार फिर विज्ञापन दिया है। पीसीबी ने मुख्य कोच मोइन खान, बल्लेबाजी सलाहकार जहीर अब्बास और क्षेत्ररक्षक कोच शोएब मोहम्मद को दिए अनुबंधों को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

पीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर जारी विज्ञापन में खेल फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच और स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के लिए भी आवेदन मंगाए हैं। पीसीबी ने कहा कि किसी टेस्ट या अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को मुख्य कोच बनाना उसकी प्राथमिकता है और आवेदन करने की अंतिम तारीख पांच मई है।

ऑस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर ने फरवरी में टीम के साथ अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया था जिसके बाद मोइन, जहीर और शोएब को बांग्लादेश में एशिया कप और विश्व टी20 चैम्पियशिप के लिए अनुबंध दिए गए।

पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद अकरम को हालांकि गेंदबाजी कोच बरकरार रखा गया है। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने उन्हें दो साल का अनुबंध दिया है। (भाषा)