• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. There was a slight rise in the market on the last day of the week
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (17:11 IST)

सप्ताह के अंतिम दिन रही बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स 59 अंक चढ़ा

सप्ताह के अंतिम दिन रही बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स 59 अंक चढ़ा - There was a slight rise in the market on the last day of the week
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे और बीएसई सेंसेक्स में 59 अंक से अधिक की तेजी रही। कारोबार के अंतिम पलों में उतार-चढ़ाव हावी रहने से कारोबार के दौरान बनी तेजी जाती रही। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 59.15 अंक यानी 0.10 प्रतिशत चढ़कर 58,833.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 546.93 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.45 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,558.90 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स शेयरों में एनटीपीसी, टाइटन, पॉवर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहा।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट गुरुवार को लाभ में रहा था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) के प्रमुख की टिप्पणी से पहले निवेशकों में भरोसे की कमी दिखी और उन्होंने सतर्क रुख अपनाया।
 
निवेशकों को महंगाई को काबू में लाने के लिए फेडरल रिजर्व की तरफ से नीतिगत मोर्चे पर रुख का इंतजार है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.14 प्रतिशत उछलकर 100.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 369.06 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा अब तक 277 विधायक खरीद चुकी है, केजरीवाल का दावा