शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock markets
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (12:34 IST)

शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरा

शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरा - Stock markets
मुंबई। विदेशी कोष की लगातार निकासी और रुपए के कमजोर बने रहने के बीच शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट का दौर जारी रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिर गया और निफ्टी 10,300 अंक के स्तर से नीचे चला गया।
 
 
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 169.20 अंक यानी 0.53% गिरकर 34,207.79 अंक पर चल रहा है। कारोबार के दौरान यह 34,106.24 अंक के निचले स्तर तक जा चुका है। पिछले 3 सत्रों के कारोबार में यह 2,149.15 अंक गिर चुका है।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.85 अंक यानी 0.86% घटकर 10,277.60 अंक पर चल रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 3,370.14 करोड़ रुपए की निकासी की, हालांकि घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने 1,902.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
 
पिछले 4 सत्रों के कारोबार में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 9,300 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की है। ब्रोकरों के अनुसार विदेशी निवेशकों की निकासी और चीन, अमेरिका और एशियाई बाजारों में गिरावट से यहां के बाजार की धारणा भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर रहने का असर भी बाजार पर पड़ा है। (भाषा)