शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market faltered after initial strength
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (10:55 IST)

प्रारंभिक मजबूती के बाद लड़खड़ाया शेयर बाजार, आईसीआईसीआई बैंक में रही तेजी

प्रारंभिक मजबूती के बाद लड़खड़ाया शेयर बाजार, आईसीआईसीआई बैंक में रही तेजी - Stock market faltered after initial strength
मुंबई। सोमवार को आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 577.13 अंकों की उछाल के साथ 61,398.75 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,229 के स्तर के साथ कारोबार की शुरुआत की।
 
आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों का असर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है। शुरुआत में बीएसई पर आरआईएल का स्टॉक 2.74% की तेजी के साथ 2699.00 के स्तर पर था जबकि निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक 6.26 फीसदी की उछाल के साथ टॉपर था।
 
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 128 अंक की बढ़त के साथ 61000 के नीचे आ गया। वहीं निफ्टी 40.35 अंकों की तेजी के साथ 18,155.25 के स्तर पर था। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, हिन्डाल्को, बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक हरे तो एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक जैसे स्टॉक लाल निशान पर थे।
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप में PAK को मिली जीत पर मंत्री शेख रशीद के जहरीले बोले, बोले- ‘दुनिया को इस्लाम की जीत मुबारक'