शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market crash
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जुलाई 2019 (18:19 IST)

एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज

Stock market। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज - Stock market crash
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर वित्त और बैंकिंग समूह की कंपनियों में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
 
बीएसई का सेंसेक्स 305.88 अंक गिरकर 38031.13 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82.10 अंक टूटकर 11337.15 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव दिखा जिससे मिडकैप 0.60 प्रतिशत उतरकर 13994.18 अंक पर और स्मॉलकैप 1.15 प्रतिशत गिरकर 13156.82 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2,680 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,707 गिरावट में रहे जबकि 818 बढ़त बनाने में सफल रहे। 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में गिरावट में रहने वाले प्रमुख समूहों में बैंकिंग 1.42 प्रतिशत, वित्त 2.28 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.43 प्रतिशत और रियल्टी 1.33 प्रतिशत शामिल है।
 
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजार लाल निशान में रहे जबकि यूरोपीय बाजार हरे निशान में। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.27 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.37 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.23 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.05 प्रतिशत शामिल है। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.39 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त में रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत में बैन होगी क्रिप्टो करेंसी, सरकार का बड़ा फैसला