• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जून 2018 (17:51 IST)

वैश्विक दबाव में शेयर बाजार गिरावट में

वैश्विक दबाव में शेयर बाजार गिरावट में - Stock market
मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर टैरिफ युद्ध की आंशका के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार पर बने दबाव का असर गुरुवार को घरेलू बाजार पर भी दिखा, जहां बीएसई का सेंसेक्स 115 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31 अंक फिसल गया।
 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114.94 अंक टूटकर 35432.39 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 30.95 अंक गिरकर 10741.10 अंक पर रहा। इस दौरान बड़ी कंपनियों की तरह की छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.53 फीसदी उतरकर 15767.70 अंक पर और स्मॉलकैप 0.79 प्रतिशत फिसलकर 16528.17 अंक पर रहा।
 
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई लिवाली के बल पर तेल एवं गैस समूह 0.60 फीसदी की बढ़त में रहा। शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिनमें 1.61 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। 
बीएसई का सेंसेक्स करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ 35644.05 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह लिवाली के बल पर 35678.69 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
 
इसी दौरान वैश्विक बाजार विशेषकर एशियाई बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों से बाजार पर दबाव बना और सेंसेक्स 35396.97 अंक के दिवस के निचले स्तर पर फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 35547.33 अंक की तुलना में 114.94 अंक अर्थात 0.32 फीसदी गिरकर 35432.39 अंक पर रहा।
 
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी लिवाली के जोर से 10808.45 अंक पर खुला और 10809.60 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 10725.90 अंक तक फिसल गया। आखिर में यह पिछले दिवस के 10772.05 अंक की तुलना में 30.95 अंक अर्थात 0.29 प्रतिशत गिरकर 10741.10 अंक पर रहा। (वार्ता)