• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex fell nearly 600 points in early trade
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जून 2022 (11:27 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 600 अंक टूटा, निफ्टी भी 16,300 से नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 600 अंक टूटा, निफ्टी भी 16,300 से नीचे - Sensex fell nearly 600 points in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों में निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ने के बीच आईटी, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में कमजोरी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में लगभग 600 अंक की गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि रुपए के कमजोर होने से भी घरेलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा।
 
इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 597.2 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,723.08 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 176.30 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 16,301.80 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 3.38 प्रतिशत की गिरावट विप्रो में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी के दोनों शेयर और टीसीएस भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर पॉवरग्रिड, एनटीपीसी और टाइटन में बढ़त थी।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 427.79 अंक या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 55,320.28 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 121.85 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 16,478.10 पर बंद हुआ। रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे टूटकर 77.82 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
 
अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, हांगकांग और सोल में गिरावट थी जबकि शंघाई मुनाफे में कारोबार कर रहा था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत गिरकर 122.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,512.64 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा जेल जो करेगा हार्ट अटैक से होने वाले डैमेज की मरम्मत