गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex falls over 200 points on negative trend
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 नवंबर 2021 (12:29 IST)

नकारात्मक रुख से सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी भी 17,950 के नीचे फिसला

mumbai stock market
मुंबई। एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरने के साथ बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट दर्ज होने से सेंसेक्स गिर गया। प्रारंभिककारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 245.5 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 60,076.87 पर कारोबार कर रहा था तथा इसी तरह निफ्टी 72.40 अंक या 0.40 फीसदी गिरकर 17,926.80 पर आ गया।
 
एचडीएफसी के शेयर में सेंसेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई, जिसके सबसे अधिक शेयर गिरे। इसके अलावा डॉ. रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और एचसीएल टेक के भी शेयर गिरे। दूसरी ओर एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, पावरग्रिड, मारुति और बजाज ऑटो के शेयर ऊपर चढ़े।
 
एशियाई जगहों की बात करें तो हांगकांग, टोकियो और सियोल के शेयर बाजार मध्य सत्र में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई के शेयर बाजार ऊपर चढ़े। अमेरिका में शेयर बाजार रात के सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत गिरकर 81.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
ये भी पढ़ें
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से कोई राहत नहीं, AQI खतरनाक स्तर पर