• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty declined in early trade
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (11:11 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट, डॉलर में 4 पैसे की मजबूती

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट, डॉलर में 4 पैसे की मजबूती - Sensex and Nifty declined in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 383.19 अंक गिरकर 60,527.09 अंक पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 110.7 अंक टूटकर 18,011.80 अंक पर था।
 
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील और भारती एयरटेल में बढ़त हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में गिरावट थी। अमेरिकी बाजार भी बुधवार को नुकसान में बंद हुए थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 17.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,910.28 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.80 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 18,122.50 अंक पर बंद हुआ था।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 83 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 872.59 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
डॉलर के मुकाबले रुपए में 4 पैसे की मामूली बढ़त : वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला और गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी की वजह से रुपए ने सीमित दायरे में कारोबार किया।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.77 पर खुला, फिर कुछ बढ़त के साथ 82.76 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले महज 4 पैसे की बढ़त दर्शाता है। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 7 पैसे की तेजी के साथ 82.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत गिरकर 104.35 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 फीसदी गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
देश में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिले 3 कोरोना संक्रमित