मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex again achieved the level of 63 thousand
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 29 मई 2023 (12:13 IST)

अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख से सेंसेक्स ने फिर हासिल किया 63 हजार का स्तर

अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख से सेंसेक्स ने फिर हासिल किया 63 हजार का स्तर - Sensex again achieved the level of 63 thousand
Mumbai Stock Market: अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की लिवाली जारी रहने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर बाजारों (Stock Markets) में तेजी रही। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) ने एक बार फिर 63,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को हासिल कर लिया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 350.15 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
इस दौरान लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 507.22 अंक बढ़कर 63,008.91 के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 141.85 अंक चढ़कर 18,641.20 पर था। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस उल्लेखनीय रूप से बढ़े। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट हुई।
 
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 350.15 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत उछलकर 77.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
 
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे चढ़ा: मुंबई। घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ ही विदेशी कोषों की लिवाली के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 82.54 पर पहुंच गया।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.57 पर मजबूती के साथ खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 82.51 के स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह पिछले बंद भाव से 6 पैसे की तेजी के साथ 82.54 पर कारोबार कर रहा था।
 
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.60 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 फीसदी गिरकर 104.18 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.69 फीसदी बढ़कर 77.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 350.15 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
तेज हवा में महाकाल लोक में मूर्तियों के खंडित होने पर भ्रष्टाचार के सवालों के घेरे में सरकार, बोले नरोत्तम, गारंटी पीरियड में महाकाल लोक