गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Broken coronavirus on the stock market
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (11:36 IST)

शेयर बाजार पर कोरोनावायरस का कहर, सेंसेक्स 1,100 अंक लुढ़का

शेयर बाजार पर कोरोनावायरस का कहर, सेंसेक्स 1,100 अंक लुढ़का - Broken coronavirus on the stock market
मुंबई। भारी गिरावट के रुख के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक टूट गया। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी के दूसरे चक्र की शुरुआत महसूस होने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार की चिंताओं के चलते वैश्विक बिकवाली का दौर चलना है।
 
बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 32,436.69 अंक के निचले स्तर से हुई। बाद में इसमें हल्का सुधार रहा लेकिन सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद से 813.26 अंक यानी 2.30 प्रतिशत गिरकर 32,725.11 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.15 अंक यानी 2.30 प्रतिशत घटकर 9,673.85 अंक पर कारोबार कर रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 33,538.37 अंक पर और निफ्टी 9,902 अंक पर बंद हुआ था।
ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख, विदेशी पूंजी की निकासी और कोरोनावायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित किया। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 805.14 करोड़ रुपए की निकासी की।
 
शंघाई, हांगकांग, टोकियो और सियोल के बाजारों में 2 प्रतिशत तक की गिरावट रही। ब्रेंट कच्चा तेल 1.53 प्रतिशत गिरकर 37.96 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। (भाषा)