• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सेंसेक्स संभला, 260 अंक चढ़ा

सेंसेक्स शेयर बाजार
निधियों की लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 259.55 अंक के सुधार के साथ 14248.66 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 78.25 अंक सुधरते हुए 4153.15 पर बंद हुआ। केंद्र में राजनीतिक खींचतान के चलते सेंसेक्स ने मंगलवार को 438 अंक का गोता खाया था।

विश्लेषक मानते हैं कि वैश्विक बाजारों में कुछ स्थिरता के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आने वाले कुछ दिन अनिश्चितता भरे हो सकते हैं। विशेषकर भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते को लेकर केंद्र में मची राजनीतिक खींचतान का असर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 14281.48 तथा 13870.70 के दायरे में रहा। कारोबारियों के अनुसार वित्तीय संस्थानों तथा निजी साझा कोषों ने लिवाली की।