Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
सोमवार, 3 दिसंबर 2007 (20:44 IST)
सेंसेक्स में 240 अंक की मजबूती
बंबई शेयर बाजार में मजबूती का दौर सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 240.22 अंक की मजबूती के साथ 19603.41 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 19547.09 की ऊँचाई पर खुला। शुक्रवार को यह 19363.19 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.25 अंक मजबूती के साथ 5865 पर बंद हुआ जो शुक्रवार को 5762.75 था।
कारोबारियों के अनुसार अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) द्वारा अपनी कंपनी रिलायंस एनर्जी (आरईएल) में 8000 करोड़ रुपए निवेश किए जाने की घोषणा का असर बाजार में कंपनी के शेयरों पर दिखा। लिवाली समर्थन के चलते आरईएल के शेयर में आज दस प्रतिशत से अधिक की मजबूती दर्ज की गई।
इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय बाजार की ओर लौटने तथा कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। निवेशकों के लिवाली समर्थन का असर बिजली उपभोक्ता सामान धातु और तेल एवं गैस खंड के शेयरों में मजबूती दर्ज की गई।