सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. यौन समस्याएं और सलाह
  4. Sex Boosting Foods
Written By WD

घर में भी बना सकते हैं यह सेक्स बूस्टर रेसिपी

Sex Boosting Foods
* करीब 25 ग्राम जौ रात को भिगो दें। सुबह एक लीटर दूध कड़ाही में उबालें। जब दूध अच्‍छी तरह उबल जाए, तो भीगे हुए जौ (पहले उसे अच्‍छी तरह हाथ से मसलकर भूसी निकाल दें) और जौ का पानी दूध में डाल दें। जब दूध एक चौथाई रह जाए, तो उसमें स्वादानुसार शकर डाल दें। यदि इसे अधिक स्वादिष्ट बनाना चाहें, तो इसमें बादाम, इलायची आदि भी डाल सकते हैं।





यह खीर खाने के बाद आधा घंटे तक पानी न पिएं। इस खीर का नियमित एक महीने तक सेवन करने से सेक्सुअल पॉवर बढ़ने के साथ मानसिक शक्ति का भी विकास होता है।


यह भी पढ़ें