सेक्स की भूख आदमी को किस कदर वहशी बना देती है कि वह अपनी हवस को मिटाने के लिए किसी भी हद तक नीचे गिर जाता है। इसका एक नमूना चीन में देखने को मिला है। कुछ नरभक्षी दरिंदे अपने सेक्स सुख लालच में इस कदर अंधे हो गए कि नवजात शिशु का सूप बनाकर पी गए।
सिओल टाइम्स में छपी मानवता को शर्मशार करने वाली एक खबर के अनुसार अपनी सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए चीन के कुछ लोग बेबी सूप पीते हैं। इन लोगों का यह मानना है कि मानव भ्रूण के सेवन से सेक्स पॉवर तेजी से बढ़ता है।
चीन के गुआनडांग इलाके में स्वस्थ रहने, स्टेमिना बढ़ाने और यौन क्रिया का पूरा आनंद लेने के लिए बेबी हर्बल सूप का सेवन बड़े चाव से किया जाता है।
अगले पन्ने पर...सेक्स के लिए बेबी सूप, स्तब्ध रह गई दुनिया..
सिओल टाइम्स में छपी इस खबर से दुनिया स्तब्ध रह गई। सोशल नेटवर्किग साइट पर भी इस खबर को लेकर काफी आलोचनाएं हुईं और कमेंट करनेवालों का तांता लग गया।
अखबार और वेबसाइट पर छपी तस्वीरें तो कुछ ज्यादा ही खौफनाक थी। इन तस्वीरों में चीनी लोगों को मानव भ्रूण का सूप बड़े चाव से पीते हुए बताया और दिखाया गया।
आगे पढ़े...कहां से आते हैं बच्चे...
अखबार के अनुसार सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए यहां के लोग बरसों से इस सूप का सेवन कर रहे हैं। भारतीय मुद्रा में इस सूप की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए है।
सूप के लिए उन बच्चों को खरीदा जाता है, जिनकी पैदा होने से पहले ही प्राकृतिक रूप से मौत हो गई हो। इस बच्चों की कीमत चाइनीज करेंसी के हिसाब से कुछ सौ रुपए है। जो लोग अपने बच्चों को नहीं बेचना चाहते उन्हें कुछ पैसे देकर बच्चों की नाल खरीद ली जाती है।
ताइवान में भी मृत बच्चे आसानी से 4560 रुपए में मिल जाते हैं। फिर ये नरभक्षी घृणित रूप से उनका सूप बनाकर उनका सेवन करते हैं।