रोमांटिक लाइफ का आनंद उठाएं
* नए संबंधों के दौरान अपने बारे में चाही गई जानकारी दें। बड़ी-बड़ी डींगे हांकने की गलती न करें। आज नहीं तो कल इनका खुलासा हो ही जाएगा तब सिवाय शर्मिंदा होने के कुछ हाथ नहीं आएगा।• अपने पार्टनर से कुछ छुपाएं नहीं। किसी भी संबंध की शुरूआत झूठ से नहीं होनी चाहिए इसीलिए नए रिश्ते की शुरुआत झूठ से न करें।• रोमांटिक लाइफ जीने के लिए अपने साथी के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं। इससे आपको एक-दूसरे को समझने में मदद मिलेगी।• तालमेल बैठाने के लिए दोनों एक-दूसरे की पसंद-नापंसद तलाशने की कोशिश करें।• यदि आपके साथी में कोई बुराई आपको नजर आती है तो उसे सुधारने की सकारात्मक कोशिश करें। बार-बार उसका ध्यान इस ओर दिलाकर उसकी उपेक्षा न करें।• एक-दूसरे के उद्देश्यों को जानने की कोशिश करें और उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करें।• यदि आपको अपने पार्टनर की कुछ खूबियां अच्छी लगती हैं तो उसकी तारीफ करें और उन्हें अपने जीवन में भी अपनाने की कोशिश करें। • शुरुआत में शारीरिक संबंध बनाने की न सोचें। पहले मानसिक और भावनात्मक रूप से जुड़ें और अपने साथी को समझें। (फीचर डेस्क)