बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Indian badminton pv sindhu bring change
Written By

भारत में बैडमिंटन के लिए सिंधु ने क्या बदल दिया?

Indian badminton
भारत‍ की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रियो ओलिंपिक में इतिहास रचने जा रही हैं। आज का मैच हर मायने में ऐतिहासिक है। सिंधु गोल्ड मेडल जीतें या सिल्वर मेडल, लेकिन यह तय है कि वे भारतीय खेल में नया इतिहास रचने जा रही हैं। सिंधु ने रातों रात देश का माहौल ऐसा बदल दिया, मानों यहां बैडमिंटन को लेकर सभी में दीवानगी हो। 


 
 
देश भर में सिंधु के लिए दुआएं हो रही हैं और 125 करोड़ लोग चाहते हैं कि सिंधु गोल्ड मेडल जीते। समाचार चैनल बैंडमिंटन का सेट बनाकर सिंधु पर बातें कर रहे हैं तो युवा वर्ग भारत वेस्टइंडीज टेस्ट मैच को भूलकर सिंधु सिंधु कर रहा है। सिंधु ओलंपिक में मेडल तो देर शाम जीतेंगी, लेकिन देशवासियों के दिल उन्होंने अभी जीत लिए हैं। 
 
सिंधु के मैच से पहले पूरे देश में माहौल है जो सिंधु के बैडमिंटन से भर चुका है। सिंधु ने इतना बड़ा बदलाव किया है शायद वे खुद भी नहीं जानती होंगी। क्रिकेट के दीवाने देश में आज हर कोई टीवी चैनलों के बैडमिंटन सेट के बीच सिंधु के जीत की दुआएं कर रहा है।  
 
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु ने देश में यह बदलाव लाया