• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. समाचार
  4. Shri Anant Narayan Temple
Written By

अनंत चतुर्दशी पर अनंत नारायण मंदिर में होगा पूजन

अनंत चतुर्दशी पर अनंत नारायण मंदिर में होगा पूजन - Shri Anant Narayan Temple
अनंत चतुर्दशी पर उज्जैन के अनंत पेठ‍ स्‍थित अनंतनारायण मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। 

 
अनंतनारायण मंदिर में भगवान नारायण व माता लक्ष्मी का विशेष श्रृंगार होगा। सुबह पूजन, अभिषेक आरती, शाम को भजन संध्या  होगी। दिनभर दर्शनों का सिलसिला चलेगा। करीब 4 शताब्दी प्राचीन इस मंदिर में अनंत चतुर्दशी पर दर्शन-पूजन की मान्यता है। 
 
अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु के अवतार अनंतनारायण से संबंधित है। घरों में भी अनंत देवता का पूजन किया जाएगा। कुछ घरों में गाज बीज माता का पूजन किया जाता है। 

अनंतपेठ स्थित अनंतनारायण मंदिर बहुत पुराना है। यहां अधिक मास के अलावा हरियाली अमावस्या तथा अनंत चतुर्दशी पर पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। इनकी पूजा करने से अनंत सुख मिलता है।