इन खास तिथियों पर प्रजा को दर्शन देंगे महाकालेश्वर भगवान
बहुत जल्द आ रहे हैं राजाधिराज महाकालेश्वर महाराज, अपनी प्रजा को देंगे दर्शन व जानेंगे प्रजा का हाल। छह जुलाई 2020 से श्रावण मास प्रारंभ होंगे।
इस साल सवारी में महाकाल के भक्तों को आने की अनुमति नहीं...। रथ यात्रा के तर्ज पर सवारी तो निकलेगी, लेकिन श्रद्धालु नहीं हो सकेंगे शामिल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई व्यवस्था के तहत राजाधिराज महाकालेश्वर महाराज की सवारी में पुजारी, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी ही शामिल हो सकेंगे।
शाही सवारी की तिथियां 2020
प्रथम सवारी दर्शन दिनांक:- (6 जुलाई 2020)
द्वितीय सवारी दर्शन दिनांक:- (13 जुलाई 2020)
तृतीय सवारी दर्शन दिनांक:- (20 जुलाई 2020)
चतुर्थ सवारी दर्शन दिनांक:- (27 जुलाई 2020)
पंचम सवारी दर्शन दिनांक:- (3 अगस्त 2020)
भादौ की पहली सवारी दर्शन दिनांक:- (10 अगस्त 2020)
शाही सवारी दर्शन दिनांक:- (17 अगस्त 2020)