• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. कुम्भ मेला आयोजन के स्थान
Written By WD

कुम्भ मेला आयोजन के स्थान

Allahabad Kumbh Mela 2013 Places | कुम्भ मेला आयोजन के स्थान
FILE

हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार इंद्र के बेटे जयंत के घड़े से अमृत की बूंदे भारत में चार जगहों पर गिरी- हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयाग।

हरिद्वार में गंगा नदी में, उज्जैन में शिप्रा नदी में, नासिक में गोदावरी और प्रयाग (इलाहाबाद) में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर।

हरिद्वार और प्रयाग भारत के उत्तरप्रदेश में स्थित है तो नासिक महाराष्ट्र में। उज्जैन मध्‍यप्रदेश के मध्य में स्थित है।

धार्मिक विश्‍वास के अनुसार कुम्भ में श्रद्धापूर्वक स्‍नान करने वाले लोगों के सभी पाप कट जाते हैं और उन्‍हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।

- वेबदु‍निया