• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. शुक्र पारगमन : छह जून को सूर्य के सामने से गुजरेगा शुक्र
Written By भाषा

शुक्र पारगमन : छह जून को सूर्य के सामने से गुजरेगा शुक्र

आकाशीय गतिविधियों में खास घटना का दुर्लभ संयोग

transit of venus 2012 in india | शुक्र पारगमन : छह जून को सूर्य के सामने से गुजरेगा शुक्र
FILE

छह जून को आकाशीय गतिविधियों पर नजर रखने वालों के लिए एक खास घटना होगी जब शुक्र ग्रह सूर्य के सामने से गुजरेगा और यह नजारा पूरी दुनिया में नजर आएगा। यह दुर्लभ संयोग 115 साल बाद यानी 2117 में फिर बनेगा।

बिरला तारामंडल के निदेशक (अनुसंधान और अकादमिक) डी.पी. दुआरी ने बताया कि शुक्र ग्रह तकरीबन पांच घंटे चालीस मिनट तक सौर पट्टी पर रहेगा। इसे लघु सूर्यग्रहण समझा जा सकता है फर्क सिर्फ इतना होगा कि चांद के बजाय शुक्र ग्रह सूर्य के 32वें हिस्से को ढंक लेगा।

दुआरी ने कहा, ‘सूर्य के साथ शुक्र की यह लंबी मुलाकात होगी जब शुक्र का काला बिंदु सूर्य के गोले के सबसे अंदरूनी हिस्से में दिखेगा। यह सात बजकर दो मिनट पर शुरू होगा और 10 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।’

FILE
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इस मुलाकात को खुली आंख से न देखें तथा इसे देखने के लिए वैज्ञानिक रूप से परीक्षण से गुजरे मायलर फिल्टर या नंबर 14 वेल्डर ग्लास का उपयोग करें।

यह पूर्वी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिलीपिन, उत्तरी एशिया, पूर्वी चीन, कोरिया, जापान, पश्चिमी प्रशांत सागर द्वीप, हवाई, रूस, अलास्का और उत्तर पूर्वी कनाडा में दिखेगा। उसका उत्तरार्ध भारत समेत पश्चिम एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व और पूर्वी अफ्रीका में दिखेगा। (भाषा)