• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. रिलेशनशिप
  4. sex contracts signed
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2017 (16:42 IST)

'बेडरूम कांट्रेक्ट' बचाएगा रिश्तों को...

'बेडरूम कांट्रेक्ट' बचाएगा रिश्तों को... - sex contracts signed
क्या आपने अपने पार्टनर के साथ सेक्स कांट्रेक्ट साइन किया है? अपने रिश्तों को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए दम्पत्ति एक सेक्स कांट्रैक्ट साइन कर रहे हैं जिनमें दोनों के लिए बेडरूम की शर्तें लिखी होंगी और इनका पालन भी करना होगा।

अपने सेक्स संबंधी रिश्तों में नई जान डालने के लिए दम्पत्ति सेक्स कांट्रेक्ट्स का सहारा ले रहे हैं। लम्बे समय से रिश्ते में रह रहे जोड़ों से लेकर नवदंपति तक यह कदम उठा रहे हैं। जोड़े यह महसूस कर रहे हैं कि ऐसा करने पर वे महत्वपूर्ण तरीके से एक दूसरे के करीब आ जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले आई हॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म '50 शेड्‍स ऑफ ग्रे' में भी ऐसा ही दिखाया गया है, लेकिन अब यह रीयल लाइफ में भी आ गया है। अक्सर ही ये कांट्रेक्ट्‍स जोड़ों के लिए एक ऐसा तरीका है कि जिससे वे अपनी जरूरतों के बारे में खुलकर अपनी बात रखते हैं।

इस कांट्रेक्ट के कारण संबंध दोस्ती के स्तर तक नहीं आते। अपने इस अनुभव के बारे में दो दम्पत्तियों ने क्ल‍ियो पत्रिका से बातचीत की। डेलीमेल ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉरा हाउस ने इस विषय पर अपनी कलम चलाई है। जैसे-जैसे रिश्ता परवान चढ़ता है तो दम्पतियों की वरीयताएं और जिम्मेदारियों उनके अंतरंग जीवन से हट जाती हैं। इस कारण से दोनों के बीच संबंध कमजोर हो जाता है या फिर दोनों के संबंध ही समाप्त हो जाते हैं।

इस तरह हो रहा है फायदा... पढ़ें अगले पेज पर....

इस स्थिति से बचने के लिए दम्पति एक गैर-वैधानिक सेक्स कांट्रेक्ट्स की मदद ले रहे हैं। इस नए तरीके से कुछ समाजशास्त्रियों और रिश्तों के विशेषज्ञों ने लोगों को उनकी सेक्स लाइव्स और आपसी बातचीत का दायरा बढ़ाने का उपाय किया है। 28 वर्षीय ट्रॉय और 26 वर्षीय लिडिया पिछले डेढ़ वर्ष से साथ रह रहे हैं और उन्होंने भविष्य में अपनी सेक्स लाइफ को बचाने के लिए एक सेक्स कांट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए। लिडिया ने क्लियो पत्रिका से कहा कि मैं बुनियादी तौर पर ट्रॉय के साथ कांट्रेक्ट करना चाहती थी क्योंकि मैंने महसूस किया है कि हम उतना सेक्स नहीं कर रहे हैं जितना कि पहले करते थे।

वे दफ्तर से थकी हारीं घर आतीं और एक समय ऐसा आया जबकि दोनों ने साथ सोना ही छोड़ दिया। तब दम्पति ने एक कांट्रेक्ट किया कि वे एक माह के लिए सप्ताह में तीन बार सेक्स करेंगे और इसमें फोरप्ले भी शामिल है। साथ ही, दोनों ने तय किया कि बिस्तर में वे क्या चाहते हैं, इसको लेकर भी खुलापन रखेंगे।
दोनों ने पाया कि इस कांट्रेक्ट के चलते दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आए और उन्होंने इस कांट्रेक्ट को जारी रखा। इस बारे में ट्रॉय का कहना है कि यह अच्छा अनुभव था क्योंकि मैंने अनुभव किया कि वह वास्तव में मुझसे क्या चाहती है और सारे समय मैं ही पहल नहीं करता रहा। इससे हमारी सेक्स लाइफ और‍ रिश्ता बहुत बेहतर हो गया।   

किसी थैरेपी से कम नहीं है यह... पढ़ें अगले पेज पर....
दोनों ने समझा कि वे एक दूसरे को सेक्सुअली चाहते हैं और वे ज्यादा अवसरों पर साथ-साथ सोने लगे। इस मामले में रिश्तों की विशेषज्ञ, सामंथा जेन का कहना है कि यह कांट्रेक्ट नए दम्पतियों के लिए एक दूसरे की इच्छाओं को पूरा करने और पुराने दम्पतियों को और अधिक जुड़ने का तरीका है।

यह थैरेपी का एक तरीका जैसा है। यह केवल बूढ़े और अधेड़ उम्र के जोड़ों के लिए नहीं है वरन 29 वर्षीय एडा और 24 वर्षीय ल्यूक ने मिलने के तुरंत बाद ही इस पर अपनी सहमति दी थी।

कुछ समय पहले ही अपने पति से अलग हुई एडा किसी बात को लेकर गंभीर नहीं थी, लेकिन एक पार्टी में ल्यूक से मिलकर उन्होंने न केवल साथ-साथ सोने वरन कुछ न कुछ अलग करने पर भी सहमति दी। अब दोनों साथ मिलकर पॉर्नोग्राफी देखते हैं। दोनों का यह उपाय बहुत कारगर सिद्ध हुआ। दोनों बहुत करीब हो गए और उन्होंने सेक्स कांट्रेक्ट को फिर से नया किया ताकि दोस्ती के स्थान पर पति-पत्नी बने रह सकें।