• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. रिलेशनशिप
  4. People Are Having Sex At The Gym
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (14:50 IST)

फिटनेस का नया फंडा, जिम में सेक्स...

फिटनेस का नया फंडा, जिम में सेक्स... - People Are Having Sex At The Gym
आजकल स्वस्थ्य रहने के लिए जिम जाना बेहद लोकप्रिय है। फिटनेस का चलन बढ़ रहा है और जिम जाने वालों की संख्या भी। लेकिन आजकल यह जिम सिर्फ कसरत करने की जगह नहीं रही बल्कि वहां सेक्स का मजा भी लिया जा रहा है। 
प्रतीकात्मक चित्र

 

सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि इनमें से 10 प्रतिशत ऐसे थे जो जिम में अपने साथ कंडोम भी लेकर जाते हैं। जहां दो तिहाई लोगों ने माना कि जिम में यौन संबंध बनाने से उन्‍हें एक्‍सरसाइज करने की प्रेरणा मिलती है।

ब्रिटेन की एक वेबसाइट हफिंगटन पोस्ट में प्रकाशित सर्वे के अनुसार ब्रिटेन में जिम कल्‍चर कसरत करने के साथ ही उन लोगों के बीच भी काफी मशहूर हो रहा है जो किसी अच्‍छे पार्टनर के साथ मौज करना चाहते हैं। इस सर्वे में 2 हजार से ज्‍यादा युवक-युवतियों को शामिल किया गया और उनसे पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने कभी जिम में कसरत के दौरान यौन संबंध बनाए हैं।
 
इस सवाल के जवाब में 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्‍होंने कम से कम एक बार तो जिम में कसरत छोड़कर यौन संबंधों का मजा लिया है। इनमें से पांच प्रतिशत ऐसे थे जिन्‍होंने अपने ट्रेनर के साथ ही यौन संबंध बना लिए।
 
इसके अलावा सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि इनमें से 10 प्रतिशत ऐसे थे जो जिम में अपने साथ कंडोम भी लेकर जाते हैं। जहां दो तिहाई लोगों ने माना कि जिम में यौन संबंध बनाने से उन्‍हें एक्‍सरसाइज करने की प्रेरणा मिलती है।