• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. रिलेशनशिप
  4. सुखद वैवाहिक जीवन का राज..!
Written By WD

सुखद वैवाहिक जीवन का राज..!

यौन संबंध
FILE
एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है जो दम्पति निर्वस्त्र होकर सोते हैं, उनका वैवाहिक जीवन सबसे ज्यादा संतुष्ट होता है। बिस्तर में नंगे सोने वाले 57 फीसदी लोगों ने माना कि वे अपने साथी से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

एक शोध से यह बात भी सामने आई है कि ब्रिटेन में प्रत्येक दस में से चार लोग नंगे सोते हैं और इनमें आधे लोग ऐसे होते हैं, जिनकी उम्र 55 वर्ष या इससे अधिक होती है। यह निष्कर्ष निकालने के लिए ब्रिटेन में 1004 लोगों से सवाल किए गए, जिनमें से 57 फीसदी ने माना कि वे अपने रिश्ते से संतुष्ट हैं।

इसकी तुलना में पायजामा पहनकर सोने वालों में से 48 फीसदी ने कहा ‍कि वे अपने वैवाहिक जीवन से संतुष्ट हैं। नाइटी पहनने वाली 43 फीसदी महिलाओं का कहना था कि उनके संबंध बहुत ही संतोषजनक हैं। वनपीस सूट पहनकर सोने वालों में केवल 38 फीसद का कहना था कि वे वैवाहिक जीवन से खुश हैं। यह सर्वेक्षण कॉटन, अमेरिका में किया गया था।

 

इससे बढ़ती है और नजदीकी... पढ़ें अगले पेज पर....


पोर्ट्‍समाउथ के 33 वर्षीय स्टीफन मैकेंजी का कहना है कि मैं अब से छह वर्षों से नग्न सो रहा हूं और यह पायजामा या बॉक्स शॉर्ट्‍स पहनने की तुलना में बहुत अधिक आरामदायक है। मेरी पत्नी भी ऐसा ही करती है और हम कभी इससे अधिक सुखद स्थिति में नहीं रहे। इससे आपको बिस्तर में अधिक शांत होने में मदद मिलती है।

कॉटन, अमेरिका की स्टेफनी थियर्स-रैटक्लिफ का कहना है कि एक रिश्ते की सफलता के बहुत सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन एक कारण जिसकी अक्सर ही उपेक्षा की जाती है वह है बेडरूम का वातावरण। त्वचा के साथ स्पर्श समेत बिस्तर में होना बहुत ही सॉफ्‍ट होता है, जो कि दम्पतियों के बीच खुलापन और नजदीकी बढ़ाती है और अंतत: यह खुशी को बढ़ाती है।

डेली मेल ऑन लाइन में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार एक शोध से यह बात भी सामने आई है कि ‍रिश्तों में खुशी का एक महत्वपूर्ण कारण हमारे साथी के बेडरूम मैनर्स भी हो सकते हैं। हममें से कम से कम आधे लोगों को यह अच्छा नहीं लगता है कि लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाएं। इतना ही नहीं, हममें से 59 फीसद लोग फर्श पर गंदगी साफ करने से घृणा करते हैं और इसके साथ ही कम से कम 23 फीसदी लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगती है कि उनका साथी बिस्तर में मौजे पहनकर सोए।