शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. डोर रिश्तों की
  4. Importance of Having a Sister in law
Written By

घर में भाभी के आने से मिल सकते हैं ये 4 फायदे, जानिए क्यों है ननद-भाभी का रिश्ता इतना खास

घर में भाभी के आने से मिल सकते हैं ये 4 फायदे, जानिए क्यों है ननद-भाभी का रिश्ता इतना खास - Importance of Having a Sister in law
आमतौर पर ननद-भाभी के रिश्ते को नकारात्मक भाव से देखा जाता है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि इस रिश्ते में एक-दूसरे के प्रती जलन व प्रतिस्पर्धा ही हो। अगर आपके भाई की शादी होने वाली है और आपके घर में भाभी आने वाली है, तो भाभी के आने से आपको कई फायदे भी मिल सकते है। आइए, जानते कि कैसे भाभी के आने से आपकी लाइफ आसान हो सकती है -
 
1 आपकी भाभी आपकी बेस्ट फ्रेंड भी साबित हो सकती है। आप उनके साथ वो सभी चीजें कर सकती हैं जो किसी खास सहेली के साथ किया करती थी जैसे घुमना, मुवी देखना, नाइट आउट पर जाना, शॉपिंग करना आदि। और उनके साथ अपने शौक पूरे करने में आपके पैरेंट्स को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
 
2 अगर आपकी कोई बहन नहीं है, तो आप ये भी समझ सकती है कि भाभी के आने से बहन की कमी पूरी हो गई।
 
3 अपने मन की कोई भी बात जैसे अगर आप किसी के साथ रिलेश्नशिप में है या करियर संबंधी कोई दुविधा है तो ऐसी स्थिति में कोई भी बात अपनी भाभी से बेझिझक शेयर कर सकती हैं। घर की सदस्य और आपके स्वभाव को अच्छे से जानने के नाते वे आपको सही सलाह देंगी।
 
4 अगर आपका भाई आपसे लड़ रहा हो, तो अपनी भाभी को कहकर भाई से अपनी बात मनवा सकती है।