गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Youth kills delivery boy to get iPhone in Karnataka
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (15:40 IST)

कर्नाटक में iPhone पाने के लिए युवक ने की डिलीवरी ब्वॉय की हत्या

कर्नाटक में iPhone पाने के लिए युवक ने की डिलीवरी ब्वॉय की हत्या - Youth kills delivery boy to get iPhone in Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक के हासन में एक डिलीवरी ब्वॉय की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने ई-कॉमर्स पोर्टल पर सेकंड हैंड आईफोन के लिए ऑर्डर दिया था। बाद में जब डिलीवरी ब्वॉय उसके घर आईफोन की डिलीवरी देने गया तो युवक ने पैसे न होने के कारण उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय के शव को 3 दिन तक अपने घर में एक बोरे में रखा और बाद में जला दिया।

खबरों के अनुसार, हासन में एक 20 वर्षीय शख्स ने पहले तो ऑनलाइन आईफोन ऑर्डर किया। जब डिलीवरी ब्वॉय आईफोन डिलीवर करने आया तब उस शख्स के पास उस ऑर्डर का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं थे तो वह डिलीवरी ब्‍वॉय को घर के बाहरी कमरे में इंतजार करने का बोलकर दूसरे कमरे से पैसे लेने चला गया।

बाद में आरोपी घर में से पैसे के बजाय एक धारदार चाकू लेकर आया और डिलीवरी ब्वॉय पर हमला कर दिया, जिससे डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं आरोपी ने डिलीवरी ब्‍वॉय के शव को जलाने से पहले एक बोरे में भरकर 3 दिनों तक अपने घर में रखा।

आरोपी ने जो ऑनलाइन सेकंड हैंड iPhone ऑर्डर किया था, उसकी कीमत 46 हजार रुपए थी। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Kuno National Park : दक्षिण अफ्रीका से लाए चीतों को कूनो में पहली बार परोसा भोजन