गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath meets with Adwani
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 30 मई 2017 (12:07 IST)

लालकृष्ण आडवाणी से मिले योगी आदित्यनाथ

लालकृष्ण आडवाणी से मिले योगी आदित्यनाथ - Yogi Adityanath meets with Adwani
लखनऊ। अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ध्वस्त किए गए विवादित ढांचे के मुकदमे में सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी पर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अतिविशिष्ट अतिथि गृह में मुलाकात की। 
 
आडवाणी करीब दस बजे लखनऊ के एमजी रोड स्थित अतिविशिष्ट अतिथि गृह पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद उनसे योगी ने अतिथि गृह में ही मुलाकात की। अन्य 11 आरोपियों के साथ आडवाणी भी थोड़ी देर बाद सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे। अयोध्या मामले में मंगलवार को सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप तय होंगे। इन 12 लोगों में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, साध्वी ऋतंभरा भी शामिल हैं। 
 
ये भी पढ़ें
ढांचा ढहाने वालों में मैं भी शामिल था : वेदांती