योगी आदित्यनाथ ने कहा, पीड़ितों के प्रति मेरी व राज्य सरकार की गहरी संवेदनाएं
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र की तहसील घोरावल स्थित ग्राम उम्भा में जमीनी विवाद को लेकर हुई दुखद घटना के पीड़ितों के प्रति मेरी व राज्य सरकार की गहरी संवेदनाएं हैं।
घटना की जानकारी होते ही मैंने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस प्रकरण का व्यक्तिगत रूप से अनुश्रवण करने व दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सोनभद्र को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया गया है। 2 सदस्यीय जांच समिति द्वारा घटना के दिन ही स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अभिलेखों का गहन परीक्षण किया गया तथा संबंधित पक्षकारों के बयान आदि दर्ज किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति द्वारा शासन को उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के अनुसार यह प्रकरण वर्ष 1955 से चला आ रहा है। दोनों पक्षों के बीच कई मुकदमे हैं, जो राजस्व न्यायालय में चल रहे हैं। इसके अलावा आपराधिक वाद भी लंबित हैं।
स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए अब तक 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है और साथ ही साथ मुख्य अभियुक्त ग्राम प्रधान व उसका भाई भी गिरफ्तार किया जा चुका है।