• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (14:41 IST)

योगीराज में बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन

योगीराज में बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन - Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप राज्य के सभी जिलों में 23 जुलाई को सांसद एवं विधायक विशेष अभियान के तहत बी
पीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन के दस्तावेज बांटेंगे।
 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन जनप्रतिनिधियों द्वारा 23 जुलाई को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुफ्त बिजली कनेक्शन शहर और गांव दोनों ही जगहों के बीपीएल परिवारों को मिलेंगे।
 
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई को बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन व सुगम संयोजन देने के कैम्प में सभी दलों के विधायकों से शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पहले कनेक्शन लेना बेहद महंगा था। हमने गांव के साथ ही शहरी बीपीएल परिवारों को भी मुफ्त कनेक्शन दिए। शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर शुरू किया।
 
प्रवक्ता ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सभी जिलों में बीपीएल परिवारों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे। इसका ऐलान पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरन एक सभा में किया था, वहीं शर्मा ने कहा कि हम 'सबका साथ सबका विकास' से प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर हैं। विपक्ष से अनुरोध है कि वह प्रदेश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाए। 100 दिन में 18 हजार से ज्यादा मजरे रोशन हुए। शहर में 24 और गांव में 48 घंटे में खराब ट्रांसफॉर्मर बदले जा रहे हैं।
 
शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार 1 साल में 5,000 ट्रांसफॉर्मर भी नहीं बदल पाई। हमने 100 दिन में 8,000 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर बदले। अखिलेश यादव सरकार के समय केवल 'वीआईपी' जिलों को 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन हमने सभी 75 जिलों को बिना भेदभाव के बिजली दी। शर्मा ने बताया कि जिलों में 24 घंटे, तहसील व बुंदेलखंड को 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली दी जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा, स्वयंभू गोरक्षकों को संरक्षण नहीं दें