मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogendra Yadav
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (10:14 IST)

दिल्ली पुलिस ने हिरासत में योगेंद्र यादव को पीटा!

दिल्ली पुलिस ने हिरासत में योगेंद्र यादव को पीटा! - Yogendra Yadav
नई दिल्ली। स्वराज अभियान के तहत दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों की मांग को लेकर धरने पर बैठे योगेंद्र यादव समेत करीब 90 लोगों को पुलिस ने आधी रात को हिरासत में ले लिया। किसानों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे योगेंद्र यादव को पुलिस घसीटते हुए संसद  मार्ग  थाने  ले गई और एफआईआर लिखवाने के लिए थाना पहुंचे प्रशांत भूषण को थाने से धकेल दिया गया।

इस मामले में योगेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे घसीटते हुए संसद भवन थाने ले गई। वहीं इस मामले में प्रशांत भूषण जब संसद भवन थाना पहुंचे तो पुलिस वाले ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के आवास के बाहर विरोधस्वरूप ‘हल’ रखने से रोके जाने के बाद ‘ट्रैक्टर मार्च’ की अवधि बढ़ाने का निर्णय किया गया।

देश भर के दर्जनों किसानों ने यहां प्रधानमंत्री आवास के बाहर विरोधस्वरूप हल रखने की योजना बनाई थी। वे रेसकोर्स को किसान स्मारक बनाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जंतर-मंतर से आगे बढ़ने से रोक दिया।

यादव ने कहा कि हम छल की राजनीति में विश्वास नहीं करते, हम ईमानदारी से काम करते हैं.. हमने सरकार को पेशकश किया कि केवल 20 महिला कार्यकर्ता शांतिपूर्वक आगे जाएंगी और वहां ‘हल’ रख देंगी लेकिन पुलिस ने इसे खारिज कर दिया। इसलिए हम यहां तब तक खड़े रहेंगे जब तक हमें आगे नहीं बढ़ने दिया जाता।
योगेंद्र यादव को मिला केजरीवाल का समर्थन... अगले पन्ने पर...

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए ट्वीट किया कि योगेंद्रजी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। यह उनका संवैधानिक अधिकार है। मैं दिल्ली पुलिस द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार पर दुख व्यक्त करता हूं।