• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yoga Day
Written By
Last Modified: देहरादून , शुक्रवार, 19 जून 2015 (17:16 IST)

योग दिवस : उत्तराखंड सरकार के रुख में आया बदलाव

योग दिवस : उत्तराखंड सरकार के रुख में आया बदलाव - Yoga Day
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल नहीं होने के अपने फैसले को पलटते हुए उत्तराखंड सरकार ने अब अधिकारिक रूप से योग समारोह में भाग लेने का निर्णय लिया है और मुख्यमंत्री हरीश रावत के 21 जून को यहां राज्यस्तरीय एक योग कार्यशाला का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ओमप्रकाश ने गुरुवार को कहा कि इस अवसर पर 21 जून को शहर के पैविलियन ग्राउंड में राज्यस्तरीय एक योग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जहां मुख्य अतिथि के रूप में हरीश रावत उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

17 जून को यहां पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ‘प्रचार की कवायद’ करार दिया था और कहा था कि यहां किसी अधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा था कि हालांकि इसके बारे में ढोल पीटने में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन हम सितंबर के बाद से योग को बढ़ावा देने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ जल्द ही सामने आएंगे। हालांकि अधिकारिक तौर पर रुख में बदलाव को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है। (भाषा)