सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Women, railway platform, child
Written By
Last Updated :भुसावल , शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (22:23 IST)

महिला ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर बच्चे को जन्म दिया

महिला ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर बच्चे को जन्म दिया - Women, railway platform, child
भुसावल (महाराष्ट्र)। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में भुसावल रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर 27 वर्षीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया। रेलवे अधिकारी ने अनुसार कांचादेवी पुष्पक एक्सप्रेस में मुंबई से लखनऊ जा रही थी और ट्रेन के शाम को भुसावल स्टेशन पहुंचते ही उसे प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई।
 
अधिकारी ने कहा कि उसे पीड़ा होते देख, अन्य महिलाओं ने उसकी मदद की। उसे डिब्बे से बाहर लाया गया। यात्रियों ने टिकट निरीक्षक से संपर्क किया जिसने तुरंत ही रेलवे अस्पताल के डॉक्टर को बुलाया। 
 
उन्होंने कहा कि यात्री उसे लिफ्ट की ओर ले जा ही रहे थे कि उसने प्लेटफॉर्म पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। अधिकारी ने बताया कि महिला और बच्चा (लड़का) दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 और ढेर