शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Will Ateeq Ahmed be able to attend his son's funeral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (23:54 IST)

क्या बेटे के जनाजे में शामिल हो पाएगा डॉन? अतीक ने रिमांड मजिस्ट्रेट को दी अर्जी

Ateeq Ahmed
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपने बेटे असद का शव देखने और जनाजे में शामिल होने के लिए शुक्रवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दायर की है।

अतीक अहमद के वकील मनीष खन्ना ने बताया कि चूंकि शुक्रवार को जिला अदालत में आंबेडकर जयंती पर अवकाश था, इसलिए अतीक की ओर से रिमांड मजिस्ट्रेट के पास अर्जी देकर बेटे के जनाजे में शामिल होने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया गया है। खन्ना ने बताया कि शनिवार को यह अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में दायर की जाएगी।

इस बीच, मुठभेड़ में मारे गए असद और गुलाम के शव लेने उनके परिजन शुक्रवार की शाम झांसी पहुंचे। असद का शव लेने उसका फूफा उस्मान पहुंचा है, जबकि गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा है। शुक्रवार की शाम अतीक के मोहल्ले कसारी मसारी में भारी संख्या में लोग जमा थे और असद का शव लाए जाने की चर्चा रही। असद का शव दफनाने के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान में शाम तक कब्र तैयार कर ली गई थी।

हालांकि देर शाम तक परिजनों को शव सुपुर्द नहीं किए जाने से अब अंतिम संस्कार शनिवार को किए जाने की संभावना है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि असद के अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को झांसी में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अन्य आरोपी गुलाम की मौत हो गई थी। यह घटना उस समय हुई जब अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज की सीजेएम अदालत में पेशी हो रही थी।

असद के जनाजे में पहुंच सकती है शाइस्ता : असद की सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी में शाइस्ता परवीन के पहुंचने की आशंका पर महिला पुलिसकर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के तीसरे नंबर का बेटा असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को गुरुवार को झांसी में यूपीएसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। गुलाम के शव को परिजनों ने लेने से मना कर दिया जबकि असद का शव लेने के लिए फूफा, नानू और एक वकील झांसी गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि असद के जनाजे में शामिल होने के लिए उसकी फरार मां शाइस्ता के शामिल होने के आसार हैं। झांसी से प्रयागराज बेटे का शव पहुंचने के बाद उसके शामिल होने की संभावना है। शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है। उन्होंने बताया कि भीड़ के बीच सादी वर्दी के साथ नकाबपोश महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों को बेहद चौकन्ना रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या में भूमिका निभाने वाली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। इस हत्याकांड में अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दोनो बेटों के साथ 9 अन्य लोगों के खिलाफ उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसियां)
 
ये भी पढ़ें
एनकाउंटर पर ओवैसी ने जताई चिंता, संजय राउत ने किया समर्थन