मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. PM report of atiq ahmed son asad
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (11:49 IST)

अतीक अहमद के बेटे असद की PM रिपोर्ट से खुला राज, परिजनों ने किया गुलाम का शव लेने से इंकार

अतीक अहमद के बेटे असद की PM रिपोर्ट से खुला राज, परिजनों ने किया गुलाम का शव लेने से इंकार - PM report of atiq ahmed son asad
झांसी। उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार असद को दो गोलियां लगी हैं। जबकि शूटर गुलाम एक ही गोली में ढेर हो गया।
 
दोनों का पोस्टमार्टम देर रात्रि 2 बजकर 10 मिनट पर खत्म हुआ। इसमें लगभग 5 घंटे का समय लगा लगा। पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। 
 
प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक होगा असद। वहीं एनकाउंटर में मारे गए असद के साथी गुलाम के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। ऐसी स्थिति में पुलिस ही उसका अंतिम संस्कार कर सकती है। दूसरी ओर, कोर्ट से रिमांड के आदेश होने के बाद अतीक और उसके भाई अशरफ को लेने के लिए धूमनगंज पुलिस नैनी जेल से अपने साथ ले गई। 
 
बताया जा रहा है कि कानूनी पेंच के चलते अतीक को बेटे के जनाजे में शामिल होने की अदालत द्वारा अनुमति नहीं दी गई है। इससे पहले अतीक अहमद ने कहा था कि वह अपने बेटे असद की मिट्‍टी में शामिल होना चाहता है। इसके लिए व्यवस्था होनी चाहिए। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर अतीक अदालत में ही फूट-फूटकर रोने लगा था।
 
उल्लेखनीय है कि असद और गुलाम को UP STF ने गुरुवार को एक एनकाउंटर में मार गिराया था। दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
नाना और मौसा को नहीं मिलेगा असद का शव! पुलिस झांसी से लेकर आएगी प्रयागराज