मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal polls: Mamata Banerjee to file nomination from Nandigram on March 10
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (13:25 IST)

West Bengal Election 2021 : नंदीग्राम से 10 मार्च को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगी ममता बनर्जी, 2 दिन बाद शुभेंदु भरेंगे पर्चा

West Bengal Election 2021 : नंदीग्राम से 10 मार्च को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगी ममता बनर्जी, 2 दिन बाद शुभेंदु भरेंगे पर्चा - West Bengal polls: Mamata Banerjee to file nomination from Nandigram on March 10
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से 10 मार्च को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगी और इसके 2 दिन बाद भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी इसी सीट से पर्चा भरेंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पार्टी का घोषणा-पत्र जारी होने के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष शाम को नंदीग्राम के लिए रवाना होंगी और अगले दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगी और 11 मार्च को कोलकाता लौट आएंगी।
 
शनिवार को भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किए गए अधिकारी 12 मार्च को अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा नेता कनिष्क पांडा ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वह वहां रैली को संबोधित करेंगे। ALSO READ: पहले चरण के मतदान से पहले समाप्त हो सकता है बजट सत्र
भूमि अधिग्रहण के विरोध में नंदीग्राम में हुए आंदोलन से ही 2011 में बनर्जी सत्ता में आई थीं। इस बार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उनका मुकाबला अपने ही विश्वस्त सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी से होगा ,जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। अधिकारी ने ममता बनर्जी को 50 हजार मतों से पराजित करने का संकल्प लिया है। (भाषा)