• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal panchayat election
Written By
Last Updated :कोलकाता , सोमवार, 14 मई 2018 (13:41 IST)

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से जुड़ी हर जानकारी...

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से जुड़ी हर जानकारी... - West Bengal panchayat election
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान से जुड़ी हर जानकारी... 

* हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में छह की मौत। पांच स्थानीय पत्रकार भी घायल। 
* मंत्री रवींद्र नाथ घोष ने कहा कि भाजपा का एजेंट बैलेट बॉक्स लेकर भागना चाह रहा था। अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया लेकिन लोगों ने कहा भागने दो। मैंने अपने हाथ का उपयोग कर लोगों को दूर किया, टीएमसी किसी पर हमला नहीं करती है।
* कूच बिहार के एक बूथ पर ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रबींद्र नाथ घोष ने भाजपा समर्थक को चांटा जड़ दिया।
* पूर्वी मेदिनीपुर के पांसकुरा में सशस्त्र बदमाशों ने सुरक्षा बलों की मौजूदगी में गोविंदापुर के एक मतदान केंद्र पर कब्जा कर लिया और मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया। 
* जलपाईगुड़ी के शिकारपुर में तेतुलतला मतदान केंद्र पर मतपेटी को आग के हवाले कर दिया गया वहीं धूपगुड़ी में लोगों को मतदान केंद्रों पर जाने से रोके जाने की जानकारी मिली है। 
* उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश और अंधेरा छाए रहने के कारण कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है।
* राजरहाट के पत्थरघाटा में शरारती तत्वों द्वारा मत पेटियों में पानी डालने की रिपोर्ट है। 
* शुरुआती दो घंटे के दौरान 12 फीसदी मत डाले गए हैं। 
* मतदान के लिए सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर लगी कतार।
* दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक भुदाकहली में माकपा के सदस्य दंपती देवप्रसाद दास (47) और ऊषा दास (42) को रविवार रात देर रात जिंदा जला दिया गया।
* राज्य में 621 जिला परिषदों और 6157 पंचायत समितियों के अलावा 31827 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहे हैं।
* असम, ओडिशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के लगभग 1500 सुरक्षा बलों को राज्य में तैनात किया गया है।
* इसके अलावा राज्य पुलिस के 46 हजार और कोलकाता पुलिस के 12 हजार कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।
* राज्य सरकार ने आबकारी, जेल और वन विभागों के लगभग दो हजार सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया है।  
* राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 3358 ग्राम पंचायतों की 48650 सीटों में से 16814 सीटों पर और 341 पंचायत समितियों की 9217 सीटों में 3059 सीटों पर किसी किस्म के मुकाबले के बिना निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।