शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Water of Siang river unfit for human consumption: Report
Written By
Last Modified: इटानगर , गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (08:36 IST)

सावधान, इस्तेमाल करने योग्य भी नहीं है इस नदी का पानी...

सावधान, इस्तेमाल करने योग्य भी नहीं है इस नदी का पानी... - Water of Siang river unfit for human consumption: Report
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में सियांग नदी का पानी इस्तेमाल के योग्य नहीं है जो कि मैला बन गया है। यह बात ‘स्टेट वाटर क्वालिटी टेस्टिंग लेबोरेटरी’ ने एक रिपोर्ट में कही है।
 
यह नदी तिब्बती पठार में यारलुंग सांगपो के तौर पर बहने के बाद भारत में प्रवेश करती है। यह अरुणाचल प्रदेश में करीब 230 किलोमीटर तक बहने के बाद पासीघाट पहुंचती है और लोहित और दिबांग में मिलकर असम में ब्रह्मपुत्र नदी बन जाती है।
 
अरुणाचल प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जलापूर्ति (स्वच्छता) विभाग के तहत आने वाली प्रयोगशाला ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सियांग नदी का पानी मानव उपयोग योग्य नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी का नेफेलोमेट्रिक टर्बिडिटी यूनिट (एनटीयू) 482 है जबकि लौह स्तर 1.65 मिलीग्राम प्रति लीटर है जो कि अनुमेय सीमा से अधिक है।
 
एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि नदी के पानी का नमूना जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता टामो जामोह ने 29 नवम्बर को प्रयोगशाला में भेजा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ईपीएफओ की नई सेवा, मिलेगा यह फायदा...