गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Video of prisoner beating in district jail goes viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जुलाई 2020 (13:00 IST)

जिला कारागार में कैदी की पिटाई का वीडियो वायरल, जेल महानिदेशक ने दिए जांच के आदेश

District Prison
बलिया (उप्र)। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो की वजह से बलिया जिला कारागार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में 3 कैदी एक कैदी की सरेआम पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। उधर, वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में तीन कैदी एक कैदी की सरेआम जमकर पिटाई कर रहे हैं। कैदी की हाथ, पैर व चप्पल से पिटाई की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अन्य कैदी इस घटना को देख रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मौर्य ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि रोहित वर्मा नामक एक कैदी ने 12 जून को दो अन्य कैदियों पर हमला किया था।

उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने व इसे वायरल करने के मामले की छानबीन की जा रही है। इस बीच कारागार महानिदेशक आनंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर जेल के वरिष्ठ अधीक्षक और प्रभारी रेंज डीआईजी धनीराम को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कोरोना का साया,जिलों और तहसीलों में प्रतीक स्वरूप होंगे कार्यक्रम