• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Ritu Gupta, Janta Durbar,
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2017 (20:33 IST)

लाचार महिला को यूपी सीएम योगी ने दिलाया 2 मिनट में न्याय

लाचार महिला को यूपी सीएम योगी ने दिलाया 2 मिनट में न्याय - Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Ritu Gupta, Janta Durbar,
लखनऊ। हरदोई जिले की एक शादीशुदा महिला को दहेज के मामले में इतना सताया गया कि वह अपने ऊपर हुए जुल्मों से हलकान हो गई। पीड़ित महिला न्याय की गुहार पिछले सात सालों से लगा रही थी लेकिन उसे हर तरफ से निराशा ही हाथ लगी...आखिरकार वह डेढ़ साल की बच्ची को कंधे पर उठाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने की आस लिए लखनऊ आई और उसके भाग्य के सितारे भी इतने चमकीले निकले कि उसकी न केवल योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो गई, बल्कि उसे मात्र 2 मिनट में न्याय भी मिल गया।
 
हरदोई जिले में रितु की शादी गुप्ता परिवार में हुई। रितु ने डेढ़ साल पहले एक लड़की को जन्म दिया। शादी के बाद से ही गुप्ता परिवार दहेज के लिए रितु को प्रताड़ित करता रहा। हद तो तब हो गई, जब शारीरिक प्रताड़ना के बाद उसे 7 महीने पहले गुप्ता परिवार ने घर से ही बाहर निकाल दिया। डेढ़ साल की बच्ची को लेकर रितु अपने माता-पिता के पास आ गई लेकिन उसने दहेजलोभी परिवार को सबक सिखाने की ठानी।
 
रितु गुप्ता ने बाकायदा हरदोई थाने में शारीरिक प्रताड़ना और दहेज का केस दर्ज करवाया लेकिन गुप्ता परिवार के प्रभाव के आगे उसकी एक नहीं चली। वह थाने के चक्कर काटती रही और दहेजलोभी परिवार की गिरफ्तारी की मांग करती रही लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। पिछले 7 महीने से मुकदमा चल रहा है।
 
किसी परिचित ने सलाह दी कि तुम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में जाकर मिलो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी 'जनता दरबार' लगाकर प्रदेश के लोगों की बात सुनते हैं। रितु गुप्ता हरदोई से अपनी बच्ची के साथ लखनऊ आई और किसी तरह मुख्यमंत्री तक पहुंचने में सफल रही। उसने पिछले 7 महीनों तक न्याय के लिए भटकने की दास्तां योगी के सामने बयां की। 
 
योगी ने बेबस महिला को 2 मिनट में न्याय दिला दिया। योगी ने लखनऊ से हरदोई थाने में फोन लगाकार स्टाफ को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद पूरा थाना हिल गया और कुछ ही मिनट बाद रितु गुप्ता को हरदोई की महिला थाने की इंचार्ज का भी फोन आ गया कि आप यहां आ जाएं, हम आपकी पूरी मदद करेंगे और पूरा खर्च उठाएंगे। यही नहीं, महिला थाने ने रितु की डेढ़ साल की बीमार बच्ची का उपचार का खर्च उठाने की बात भी कही। 
 
रितु गुप्ता का यह अकेला मामला नहीं है, जिसे योगी ने सुलझाया है, बल्कि वे 'जनता दरबार' लगाकर मजलूम लोगों की बात सुनकर उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता दरबार के अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी लोग अपनी समस्याएं उन तक पहुंचा रहे हैं। उधर योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए उनकी यह मुहिम जारी रहेगी। (वेबदुनिया न्यूज)