• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UP STF arrested 2 fraudsters
Last Updated :लखनऊ , रविवार, 14 अप्रैल 2024 (19:11 IST)

STF के हत्थे चढ़े 2 जालसाज, CM का निजी सचिव बताकर करते थे कॉल स्पूफिंग

STF के हत्थे चढ़े 2 जालसाज, CM का निजी सचिव बताकर करते थे कॉल स्पूफिंग - UP STF arrested 2 fraudsters
UP STF arrested 2 fraudsters : उत्तर प्रदेश STF ने VOIP कॉल के जरिए Call Spoofing कर मुख्यमंत्री से मंत्री तक के सचिव बनकर अधिकारियों से अवैध काम की पैरवी कराने वाले 2 आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पिछले काफी समय से यूपी एसटीएफ को इनकी तलाश थी।
 
यूपी एसटीएफ ने चिनहट थाना क्षेत्र से अयोध्या के रहने वाले अन्वेष तिवारी और कप्तान तिवारी को गिरफ्तार किया है।  पकड़ा गया अन्वेष तिवारी MCA करने के बाद फ्रीलांसर सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम करता था। पिछले काफी समय से एसटीएफ को इनकी तलाश थी। आरोपियों में अन्वेश तिवारी कॉल स्पूफ़िंग का मास्टरमाइंड है। 
दोनों आरोपी खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निजी सचिव बताकर Call Spoofing के जरिए अफसरों को फोन किया करते थे। एसटीएफ को लगातार इनकी शिकायतें मिल रही थीं। अधिकारी, मंत्री के सचिव के सीयूजी नंबर से फोन आने के कारण इनके आदेशों को शासन का आदेश मान लेते थे। 
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, 6 एटीएम, एक लैपटॉप, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक यूपी मीडिया डायरेक्टरी, 2200 रुपए नकद, 23 वर्क प्रिंटआउट और व्हाट्सऐप डेटा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Maharashtra Crime : फायरिंग के बाद Salman Khan से CM Eknath Shinde ने की बात